छातापुर. सीएचसी छातापुर में शुक्रवार को भर्ती कराये गये सर्पदंश के शिकार एक बालक को सघन उपचार के बाद उसे बचा लिया गया. कर्तव्य पर मौजूद चिकित्सक डॉ प्रभात भास्कर एवं डॉ शशि शंकर सहित चिकित्सा कर्मियों के सार्थक प्रयास के बाद बालक को नया जीवन मिला है. बालक की पहचान लालगंज पंचायत वार्ड संख्या 12 निवासी रंजन सिंह का 12 वर्षीय पुत्र लाल कुमार के रुप में है. डॉ भास्कर ने बताया कि जहरीले सर्प की दंश से बालक की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी. लगातार करीब 65 इंजेक्शन लगाने के बाद बालक की स्थिति सामान्य करने में कामयाबी मिली. बताया कि बालक को गहन चिकित्सीय निगरानी में भर्ती रखा गया. एहतियात के तौर पर पीड़ित बालक की आवश्यक जांच व उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बालक के परिजनों ने बताया कि लाल अहले सुबह शौच के लिए घर के पिछवाडे़ खेत तरफ खुले में गया था. जहां जहरीले सर्प ने डंस लिया. लाल द्वारा इसकी जानकारी देने पर उसे आनन फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सकों के समुचित व गहन उपचार से बालक की जान बच गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

