-अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में विश्व स्तनपान सप्ताह पर हेल्दी बेबी शो का आयोजन – प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेताओं को किया गया सम्मानित त्रिवेणीगंज. अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर बुधवार को हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुमन कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेणीगंज द्वारा की गई. कार्यक्रम में त्रिवेणीगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से माताएं अपने बच्चों को लेकर सम्मिलित हुईं. बच्चों का मूल्यांकन स्वास्थ्य मानकों के आधार पर किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए शिशुओं का चयन किया गया. सभी चयनित बच्चों के अभिभावकों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुदीप अहमद ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिशु के पहले छह माह तक केवल मां का दूध ही देना चाहिए. छह माह के बाद ऊपरी आहार शुरू किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्तनपान न केवल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है, बल्कि यह संक्रमणों से भी सुरक्षा प्रदान करता है. साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण कार्यक्रम की महत्ता पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव प्रदान करता है, अतः सभी माताओं को चाहिए कि वे समय पर अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं. कार्यक्रम में किशोर कुमार, आशीष कुमार, इश्तियाक अहमद, प्रवेश कुमार आदि मौजूद थे. इन्हें मिला पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान प्रथम पुरस्कार आरोही यादव, द्वितीय पुरस्कार सूर्यांश कुमार, तृतीय पुरस्कार परिनीविषा एवं राधिका कुमारी को पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य स्तनपान, पोषण और शिशु स्वास्थ्य के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाना था. आयोजन को सफल बनाने में चिकित्सा कर्मियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

