निर्मली. थाना क्षेत्र के मझारी पंचायत अंतर्गत थरिया गांव के समीप कोसी नदी में रविवार की दोपहर एक 8 वर्षीय बालक लापता हो गया. घटना की सूचना मिलते ही निर्मली अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह, राजस्व अधिकारी व अन्य कर्मी घटना स्थल पर पहुचे, जहां उनके मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम बालक को खोजने में जुट गयी. लापता की पहचान थरिया गांव निवासी कमल राम के आठ वर्षीय पुत्र रामकुमार के रूप में हुई है. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है