त्रिवेणीगंज, जदिया थाना क्षेत्र के राजेश्वरी पश्चिमी पंचायत अंतर्गत कंजारा गांव में बुधवार की संध्या एक दर्दनाक हादसे में एक 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के झायल (हैरो) के नीचे आकर बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल बच्चे की पहचान कंजारा वार्ड नंबर 12 निवासी सुरेन सरदार के पुत्र सोहन कुमार (10 वर्ष) के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खेत में ट्रैक्टर से जुताई हो रही थी और सोहन पास में खेल रहा था. इसी दौरान वह ट्रैक्टर के समीप चला गया और असंतुलित होकर झायल की चपेट में आ गया, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं. हादसे के तुरंत बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीण सोहन को अनुमंडलीय अस्पताल, त्रिवेणीगंज लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ उमेश कुमार मंडल ने उसका प्राथमिक उपचार किया, लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए उन्होंने उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

