Chhatapur Assembly : छातापुर. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार की शाम प्रचार प्रसार का दौर खत्म होते ही चुनावी शोर थम गया. शोर थमने के बाद सभी प्रत्याशी व उसके समर्थक डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील में जुट गये. एनडीए के भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह बबलू, महागठबंधन के राजद प्रत्याशी डॉ विपीन कुमार सिंह, जनसुराज के अभय कुमार सिंह मुन्ना, निर्दलीय दीपक साह सहित अन्य प्रत्याशी देर रात तक इलाके में जगह-जगह कैंप कर रहे थे. सोमवार की सुबह से ही कार्यकर्ताओं की टोली गांव, बस्ती व टोले मुहल्लों में पहुंच कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध कर रहे थे. जानकारी अनुसार प्रचार का शोर थमने के उपरांत प्रत्याशियों का अधिकांश समय रूठे और नाराज चल रहे नेता, कार्यकर्ता एवं मतदाताओं को मनाने व गिला शिकवा दूर करने में ही गुजरा. मतदान के दिन से पूर्व कोई भी प्रत्याशी खासकर एनडीए व महागठबंधन के लोग कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

