12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhatapur Assembly: छातापुर में 3.33 लाख वोटर आज करेंगे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Chhatapur Assembly: छातापुर विधानसभा क्षेत्र के 427 बूथों पर आज मंगलवार को 3 लाख 33 हजार 265 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Chhatapur Assembly: छातापुर. छातापुर विधानसभा क्षेत्र के 427 बूथों पर आज मंगलवार को 3 लाख 33 हजार 265 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला मुख्यालय से ईवीएम व मतदान सामग्रियों के साथ सोमवार को मतदान कर्मियों की टीम अपने-अपने बूथों पर पहुंच गये हैं. भयमुक्त व निष्पक्ष माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान चलेगा. विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख 33 हजार 265 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 1 लाख 76 हजार 97 पुरुष व 1 लाख 57 हजार 164 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं चार थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल है. निर्वाचन शाखा कार्यालय के अनुसार, इस बार के चुनाव में सभी बूथों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी. बिहार पुलिस के अधिकारी सहित सशस्त्र व लाठी बलों की भूमिका भी तय की गयी है. सुरक्षा समन्वय के लिए सेक्टर व जोनल क्षेत्र निर्धारित कर प्रतिनियुक्त सभी डंडाधिकारी व पुलिस बल सक्रिय रहेंगे. इस बार प्रत्येक बूथ पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. सभी बूथ पर मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क व प्राथमिक उपचार के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं मतदान कर्मी व मतदाताओं को सहायता और सुविधा के लिए सहायक बीएलओ की जिम्मेवारी तय की गयी है, जबकि पर्दानशी महिलाओं की पहचान करने तथा अन्य सहायता के लिए वोलेंटियर वन व टू भी रहेंगे. साथ ही दिव्यांग मतदाता की सुविधा के लिए सभी बूथों पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया है. शाखा कार्यालय के अनुसार चार बूथों को विशेष पहचान दी गयी है. मध्य विद्यालय छातापुर स्थित बूथ संख्या 325 को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. मॉडल बूथ पर मतदाताओं के लिए अतिरिक्त सुविधाएं रहेगी. वहीं सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय परिसर स्थित बूथ संख्या 321 को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है. पिंक मतदान केंद्र पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं ही रहेंगी, जबकि प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कौलनी स्थित बूथ संख्या 323 पर सभी मतदान कर्मी युवा होंगे. वहीं कोशी मध्य विद्यालय वीरपुर पुरब भाग स्थित बूथ संख्या 24 पर सभी मतदान कर्मी दिव्यांगजन होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel