सुपौल. व्यापार संघ कार्यालय में बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार संघ के अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद वीर क्रांतिकारी और महान स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने 15 वर्ष की आयु में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में भाग लिया और भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए अपना बलिदान दिया. हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. खासकर युवा पीढ़ी को उनके साहस, शौर्य एवं पराक्रम को आदर्श बनाना चाहिए. मौके पर सतीश कुमार चौधरी, रामकुमार चौधरी, योगेन्द्र प्रसाद साह, जगन्नाथ चौधरी, गुरु प्रसाद गुप्ता, योगेन्द्र चौधरी, राजेश कुमार, दिलीप कुमार चौधरी, दिलीप शर्मा, रंजन कुमार सिंह, चंदन कुमार चौधरी, संजय कुमार, बलराम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

