सुपौल. आजादी के 75वें अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारत स्काउट एंड गाइड सुपौल व नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट संजय कुमार झा एवं एनसीसी कमांडेंट अजय कुमार यादव ने किया. रैली की शुरुआत भारत स्काउट और गाइड जिला कार्यालय से हुई, जो जेल गेट, कचहरी रोड, लालटेन चौधरी चौक, धर्मशाला रोड, अंबेडकर चौक, जिला शिक्षा कार्यालय होते हुए सुपौल उच्च विद्यालय के प्रार्थना सभा स्थल पर जाकर संपन्न हुई. रास्ते भर स्काउट-गाइड और एनसीसी के कैडेट्स तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर करते रहे. शहर की सड़कों पर तिरंगे के रंग बिखर गए और आम नागरिक भी इस यात्रा में शामिल होकर उत्साह व्यक्त करते नजर आए. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सभापति भारत स्काउट और गाइड संग्राम सिंह ने बच्चों के जोश और देशभक्ति की सराहना करते हुए कहा, तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना है. नेतृत्वकर्ता संजय कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा, अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हमें यह याद रखना चाहिए कि देश के विकास में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. युवाओं का जोश और संकल्प ही राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. वहीं एनसीसी कमांडेंट अजय कुमार यादव ने बच्चों को तिरंगे के महत्व और उसकी शान के बारे में बताते हुए कहा, तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की आत्मा और अस्मिता का प्रतीक है. हमें इसे सदैव सम्मान और गर्व के साथ लहराना चाहिए. रैली में सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मानिक चंद यादव, स्काउटर पवन कुमार, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

