27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएचईडी मंत्री का मनाया गया 55वां जन्मदिवस, लोगों ने केक काटकर दीर्घायु की कामना

बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और सभी अतिथियों का गमछा से स्वागत किया गया

छातापुर. भाजपा दक्षिणी मंडल सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष पवन कुमार हजारी के डहरिया स्थित आवास पर गुरुवार को मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई. श्री हजारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शालिग्राम पांडेय, सुशील कर्ण, जिला महामंत्री केशव कुमार गुड्ड, जिलामंत्री सूरज चंद्र प्रकाश सहित कार्यसमिति के सदस्य मौजूद थे. बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और सभी अतिथियों का गमछा से स्वागत किया गया. बैठक के दौरान स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू की 55 वां जन्मदिवस मनाया गया. इस अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को खिलाया और खुशियां साझा की. साथ ही मंत्री श्री बबलू के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई. कार्यसमिति की बैठक में बूथ सशक्तिकरण, नये सदस्यों को संगठन से जोड़ने तथा मोदी सरकार द्वारा जनहित में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. मुख्य पार्षद श्री राघव सहित अन्य वक्ताओं ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर देने को कहा. बताया कि बूथ क्षेत्र के मतदाताओं के घर घर जाकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं उसके निदान के लिए पहल करना. बूथ जीतो चुनाव जीतो पार्टी का अभियान है. आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ का सशक्तिकरण आवश्यक है. मौके पर शंकर सहनी, प्रशांत उर्फ काली झा, महानंद झा, आशीष कुमार देव, ललितेश्वर पांडेय, सत्यप्रकाश, चंद्रदेव पासवान, रवि पांडेय, ओमप्रकाश मंडल, रामटहल भगत, गुंजन भगत, दिनेश झा, सुधीर सिंह, श्रवण सरदार, त्रिलोकनाथ झा, संतोष दास, शत्रुघ्न राम, सरीता साह, कविता देवी, अंचल बाला, सुधीर पाठक, पवन सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel