29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदगुरू कबीर साहेब की मनायी गयी 626वीं जयंती, निकाली गयी प्रभातफेरी

परसाही के महंथ अयोधी दास के नेतृत्व में निकली प्रभातफेरी में दर्जनों अनुयाई उत्साह व श्रद्धा के साथ शामिल हुए

छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड नंबर 14 स्थित रविदास टोला में बुधवार को सदगुरू कबीर साहेब की 626वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर प्रातःकाल मुख्य सड़क पर गाजे बाजे के साथ प्रभातफेरी निकालकर जयकारे लगाये गये. परसाही के महंथ अयोधी दास के नेतृत्व में निकली प्रभातफेरी में दर्जनों अनुयाई उत्साह व श्रद्धा के साथ शामिल हुए. प्रभातफेरी के दौरान आपसी भाईचारा व सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया. रविदास टोला से निकली प्रभातफेरी मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर तक भ्रमण करने के बाद सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. जहां महात्मा बैधनाथ दास एवं विद्यालय के एचएम गुरुचरण पासवान ने सभी का स्वागत किया. रविदास टोला में आयोजित जयंती समारोह में सत्संग प्रवचन के साथ साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया. महंथ अयोधी दास ने बताया कि कबीर साहेब की जयंती पर प्रत्येक वर्ष उमंग व उत्साह के साथ विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को कबीर साहेब के विचारों को अपनाने व उनके बताये रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी जाती है, कबीर साहेब ने भाई भाई से व पिता पुत्र से प्रेम करने का संदेश दिया था. जाति पाति भेदभाव को मिटाने तथा सामाजिक समरसता के लिए कबीर साहेब ने आजीवन संघर्ष किया. फलस्वरूप आज के समय समाज में सभी जाति, वर्ग व समुदाय के लोगों को समानता के साथ रहने का अधिकार मिला हुआ है. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरि दास, रामनंदन दास, डोमी दास, शंकर दास, सकलदेव दास, बच्चु दास, कपिल दास, देवन दास, कैलू दास, जनार्दन राम, अशोक दास, जयकुमार दास, सतीश, रजनीश सहित टोलावासी जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel