31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कैरियर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छात्रों को दी गयी जानकारी

इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक विवेक कुमार और कमल राज प्रवीन के मार्गदर्शन में किया गया

सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आज प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में कैरियर जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक विवेक कुमार और कमल राज प्रवीन के मार्गदर्शन में किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा के विशेष सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कैरियर विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना रहा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता और जिला काउंसलर अमरेंद्र कुमार साह उपस्थित रहे. उन्होंने नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल की विस्तृत जानकारी छात्रों को दी और बताया कि कैसे यह प्लेटफ़ॉर्म युवाओं को विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता है. कार्यक्रम के दौरान दोनों विशेषज्ञों ने छात्रों को इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि समर्पण, समय प्रबंधन और लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से सफलता प्राप्त की जा सकती है. प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने बताया कि कॉलेज भविष्य में भी इस तरह के कैरियर ओरिएंटेड कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, जिससे विद्यार्थियों को समय-समय पर दिशा और अवसर मिलते रहें. उन्होंने सभी अतिथियों और आयोजकों को धन्यवाद दिया तथा विद्यार्थियों को अपने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel