छातापुर. थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 244 बोतल नेपाली दिलवाले शराब के साथ एक अल्टो कार जब्त किया है. छापेमारी की यह कार्रवाई डहरिया स्थित रानीपट्टी वितरणी नहर पर की गई. कार्रवाई के दौरान पुलिस के पीछा करने के क्रम में तस्कर शराब लदे कार को नहर मार्ग पर छोड़कर मौके से भाग निकला. थाना कार्यालय के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि भीमपुर की ओर से छातापुर की ओर शराब की खेप जाने वाली है. पुअनि संदीप कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के सत्यापन के दौरान यह सफलता मिली है. बोरा में रखे कार्टून से 300 एमएल की 244 बोतल दिलवाले ब्रांड शराब एवं बीआर 31 एसी 4162 को जब्त कर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

