सुपौल. समाहरणालय स्थित अपर समाहर्त्ता कार्यालय वेश्म में एडीएम राशिद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा निर्गत आदेश (पत्रांक 697-2, दिनांक 21 मार्च) के आलोक में संचालित पांच प्रमुख अभियानों के कार्यान्वयन की प्रगति एवं दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान एचआरएमएस मैपिंग ऑफ केसी, अमीन, आरओ, सीओ, अंबेडकर समग्र सेवा से संबंधित कार्य, महिला संवाद कार्यक्रमों की प्रगति सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में जिले के सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी व राजस्व कर्मचारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. अपर समाहर्त्ता श्री अंसारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अभियानों को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण किया जाए तथा लंबित दाखिल-खारिज वादों के त्वरित निष्पादन को प्राथमिकता दी जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

