22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसा : यात्री से लदी तेज रफ्तार बस टर्निंग पर पानी भरे खेत में मारी पलटी, एक की मौत एक दर्जन यात्री जख्मी

कुछ देर बाद क्रेन और जेसीबी से बस को सीधा कर बाहर निकाला गया.

त्रिवेणीगंज त्रिवेणीगंज – पिपरा मुख्यमार्ग मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र के बघला गांव के समीप एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी मार दी. इस घटना में बस के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन यात्री जख्मी हो गये. जानकारी अनुसार यात्री से लदे बस त्रिवेणीगंज से सुपौल जा रही थी. इसी दौरान नगर परिषद क्षेत्र के बघला गांव के समीप तेज रफ्तार में रहने के वजह से अचानक टर्निंग पर मोड़ने से बस अनियंत्रित होकर एनएच 327ई से नीचे पानी से लबालब भरे खेत में पलट गई है. घटना के बाद मौके पर चीख – पुकार मच गयी. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने ही पानी में उतरकर पलटे बस को किसी तरह सीधा कर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. कुछ देर बाद क्रेन और जेसीबी से बस को सीधा कर बाहर निकाला गया. पत्नी के इलाज के लिए जा रहे थे मृतक मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी डोमी राम के 38 वर्षीय पुत्र संतोष राम के रूप में हुई है. मृतक संतोष राम अपनी 32 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के साथ चिकित्सक के पास ईलाज कराने के लिए उक्त बस से सुपौल जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ विभाष कुमार और थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. जिन्होंने जख्मियों को अनुमण्डलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाने में जुटे रहे. जख्मी का चल रहा इलाज जख्मियों में पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी वार्ड 14 निवासी अशर्फी ठाकुर की 16 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी एवं उनका 22 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार ठाकुर, राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही धर्मपट्टी वार्ड नंबर 09 निवासी मो इरशाद की 30 वर्षीय पत्नी रबीना खातून और उनके 07 वर्षीय पुत्र मो अरशद, जगतपुर वार्ड नंबर 11 निवासी मो इकबाल की 6 वर्षीय पुत्री आशु खातून एवं आशु खातून के दादा 45 वर्षीय ईद मोहम्मद एवं दादी 40 वर्षीय सहनिया खातून, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड 11 निवासी मृतक संतोष राम की पत्नी मंजू देवी, जदिया थाना क्षेत्र के मोहर्रमपुर बघेली वार्ड 1 निवासी स्वर्गीय किशन मेहता के 60 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण मेहता, पिपरा थाना क्षेत्र के हड़बरिया वार्ड 14 निवासी लक्ष्मण राम के 21 वर्षीय पुत्र अजय कुमार, जदिया थाना क्षेत्र के बघेली वार्ड 9 निवासी राजेश लाल दास उर्फ मदन वर्मा का 30 वर्षीय पुत्र राजा कुमार शामिल है. जिसका ईलाज चिकित्सक के निगरानी में अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. सड़क जाम कर किया प्रदर्शन हादसे की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों को मिली. पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया. गुस्साए लोगों ने अनुमण्डलीय अस्पताल के सामने शव को एनएच 327 ई मुख्य मार्ग पर रख कर बांस बल्लों से सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी दोषी चालक और बस मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई व मृतक को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासन द्वारा काफी समझाने-बुझाने और आश्वासन देने के बाद एक घंटा बाद लोगों ने मुख्य मार्ग से जाम हटाया. इसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी. बेहोश हो रही मृतक की पत्नी संतोष की मौत से उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. विशेष रूप से उनकी पत्नी मंजू देवी सदमे में है. वह बार-बार बेहोश हो जा रही है. आसपास के लोग और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर कोई स्तब्ध और दुखी हैं. पड़ोसियों के अनुसार संतोष को दो पुत्र 14 वर्षीय अभिमन्यु कुमार, 12 वर्षीय नवीन कुमार एवं 13 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी है. वह मजदूरी कर अपने परिवार कर भरण पोषण करता था. इस बाबत एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि बस पलटने से एक यात्री की मौत हुई है. कुछ लोग जख्मी हुए हैं. जिसका ईलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है. वहीं थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. यात्री बस को जब्त कर लिया गया है. चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel