27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल व सड़क जर्जर, आवागमन में हो रही परेशानी

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर उन लोगों का अधिकतर खेती बाड़ी का काम होता है

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव वार्ड आठ में एनएच 27 से लेकर एनएच 327 ए को जोड़ने वाली सड़क में एनएच 27 के मुहाने पर सड़क और पुलिया जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण मनोज कुमार यादव, भूपेंद्र यादव, विजय कुमार, अनिल यादव, अरविंद कुमार, चंद्रशेखर यादव, रामकुमार यादव, गजेंद्र यादव कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि एनएच 27 के मुहाने से लेकर लगभग 01 किलोमीटर तक सड़क और पुलिया जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर उन लोगों का अधिकतर खेती बाड़ी का काम होता है. जिसको लेकर ट्रैक्टर से अनाज ढोने सहित अन्य सामग्री लाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं चिकनी गांव तक पहुंचने के लिए मुहाने पर सड़क और पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण चार चक्के वाहन भी लोगों को अपने घर तक ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रात के अंधेरे में सड़क और पुलिया जर्जर होने के कारण अक्सर छोटी बड़ी घटना दुर्घटना भी घटती रहती है. ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर सड़क और पुलिया का निर्माण कार्य करने को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को कहा गया. लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है. इधर पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी ने बताया कि चिकनी गांव के पास एनएच 27 से लेकर चिकनी टोला तक सड़क और पुलिया जर्जर है. जिसे जल्द ही मरम्मत कराने का कार्य किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel