12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोटरी क्लब की ओर से आयोजित शिविर में 19 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

इस मानवीय अभियान में जिले के कई जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, संस्थानों के प्रतिनिधि और आम लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए

सुपौल. रोटरी क्लब द्वारा रविवार को एक सराहनीय पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त केंद्र सदर अस्पताल में किया गया. जहां 19 रक्तवीरों ने रक्तदान किया. इस मानवीय अभियान में जिले के कई जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, संस्थानों के प्रतिनिधि और आम लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए. इस अवसर पर सांसद दिलेश्वर कामैत, नगर परिषद के चेयरमैन राघवेंद्र झा राघव, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ राजाराम गुप्ता, दिल्ली पब्लिक स्कूल सुपौल के निदेशक डॉ उदय कर्ण, रक्त केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ एएसपी सिन्हा, सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ नूतन वर्मा, अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. रक्त संग्रह टीम में किरण मिश्रा, ठाकुर चंदन सिंह, कुमार भारतेंदु, ज्योति जांगिड़, दीपशिखा कुमारी, बबीता कुमारी, अमित आनंद सहित कई कर्मी शामिल थे, जिन्होंने शिविर की सफलता सुनिश्चित की. रक्तदाताओं में रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्य रवि कुमार जैन, सरोज कुमार झा, डॉ अभिषेक आनंद, सचिव प्रशांत कुमार ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. दिल्ली पब्लिक स्कूल सुपौल के शिक्षकों एवं कर्मियों में रुपेश खैरवार, गोकुल कृष्ण छेत्री, सुबोध देवनाथ, अभिषेक चौधरी, ऋतुराज कर्ण, विकास कुमार, जोसकुट्टी पीवी, निर्मल अधिकारी, अंकुश कर्ण, प्रणव कुमार भास्कर, विश्वाकीप लोहार, मो अजीज, शिवम कुमार सोनू, दिनेश महतो ने भी रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में अपना योगदान दिया. शिविर का नारा था हाथ से हाथ मिलाएं, आओ रक्तदान करें इस अवसर पर सभी लोगों को मानवता के इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया. डीपीएस के 15 शिक्षक व कर्मियों ने किया रक्तदान सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय मूल्यों की मिसाल पेश करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल सुपौल के शिक्षक एवं विद्यालय कर्मचारी रविवार को रक्तदान के पवित्र कार्य में एक साथ शामिल हुए. सदर अस्पताल सुपौल के ब्लड बैंक में रोटरी क्लब सुपौल के बैनर तले आयोजित इस शिविर में कुल 15 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. इस प्रेरणादायी पहल का श्रेय दिल्ली पब्लिक स्कूल सुपौल के निदेशक एवं रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्य डॉ यूके कर्ण को जाता है, जिनके आवाहन पर समस्त शिक्षक एवं कर्मियों ने सामूहिक रूप से रक्तदान करने का निर्णय लिया. डॉ कर्ण ने कहा, रक्तदान जीवन रक्षण का सबसे पवित्र दान है. इससे न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह समाज में संवेदनशीलता और ज़िम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करता है. इस सामूहिक रक्तदान में प्रभारी प्रधानाचार्य जोसकुट्टी पीवी, सुबोध देवनाथ, राज छेत्री, अंकुश कर्ण, रुपेन खेरवार, ऋतुराज कर्ण, विकास कुमार, यूसोप अधिकारी, शौर्य प्रताप, अभिषेक चौधरी सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel