लीड
मरीजों को निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम भेजने का उठा मुद्दानिर्मली. मरौना प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन बेलही में गुरुवार को प्रखंड बीस सूत्री की प्रथम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष अमरदेव कामत ने की. इस बैठक में समिति के नामित सदस्यों के अलावा लगभग सभी विभागों के पदाधिकारी एवं संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में महिला संवाद कार्यक्रम, डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, ””आपका शहर आपकी बात”” जैसे कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर शत-प्रतिशत लागू करने के लिए समन्वित प्रयास किया जाएगा. बैठक के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत, नल-जल योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, बिजली व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन, भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा उपलब्ध कराना और सड़क अतिक्रमण जैसे प्रमुख विषयों पर गंभीर चर्चा की गई. सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया गया. बीस सूत्री सदस्य मो प्यारे ने मरौना दक्षिण पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में जलजमाव की समस्या, घनी आबादी वाले इलाकों में नंगे बिजली तारों की खतरेपूर्ण स्थिति, पशुपालन केंद्र में जलजमाव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता जैसे मुद्दे उठाए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ चिकित्सक मरीजों को निजी क्लिनिक और नर्सिंग होम में भेजते हैं. साथ ही उन्होंने अवैध जांच केंद्रों, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे केंद्रों की भी जांच की मांग की.
नल-जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं होने पर चिंता
मंजू देवी ने ललमिनिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 के महादलित एवं जनजातीय टोले में नल-जल योजना के तहत अब तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं होने पर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से लगातार आवेदन देने के बावजूद इन क्षेत्रों को योजना से वंचित रखा गया है. वहीं सदस्य मोहन सिंह ने आधार कार्ड केंद्रों की वैधता, मनरेगा के तहत वृक्षारोपण योजना में नियमों की अनदेखी और आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त अनियमितताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया. इस पर बीडीओ रचना भारतीय ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र में कोई अधिकृत आधार केंद्र नहीं है, यदि कोई अवैध गतिविधि कर रहा है तो उस पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. धर्मेंद्र कुमार साह ने प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बेलही में नियमित रूप से एक डॉक्टर की प्रतिनियुक्त किया जाय. अध्यक्ष के श्री कामत द्वारा सभी पदाधिकारी और सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की समापन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख मंजुला देवी, बीपीआरओ पिंटू कुमार, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामलाल पासवान, डॉ विशाल कुमार, बिजली विभाग जेई, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार, शिक्षा पदाधिकारी राम प्रसाद सिंह यादव, चंद्रवीर यादव, मंगल यादव, रविंद्र यादव, जीवछ कामत, मीरा कुमारी, राजकुमार मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है