– क्षेत्र में 2000 कंबल वितरण का रखा गया है लक्ष्य निर्मली. नगर पंचायत निर्मली कार्यालय परिसर में बुधवार को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का नेतृत्व नगर पंचायत की मुख्य पार्षद दुलारी देवी ने किया. इस दौरान नगर क्षेत्र के 12 वार्डों से चयनित लगभग 300 से अधिक जरूरतमंद, गरीब एवं निःसहाय परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और संतोष देखने को मिला. इस अवसर पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत ने बताया कि नगर पंचायत निर्मली द्वारा ठंड से बचाव को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर के सभी 12 वार्डों के वार्ड पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया था, ताकि कोई भी गरीब, असहाय या जरूरतमंद परिवार सरकारी सहायता से वंचित न रह जाए. उसी सूची के आधार पर कंबल वितरण किया जा रहा है. कहा कि वर्तमान में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. नगर पंचायत क्षेत्र में 2000 कंबल वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. चरणबद्ध तरीके से सभी वार्डों में शिविर आयोजित कर जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुंचाई जाएगी. मुख्य पार्षद दुलारी देवी ने कहा कि नगर पंचायत का प्रयास है कि ठंड के मौसम में कोई भी गरीब परिवार ठिठुरने को मजबूर न हो. प्रशासन की ओर से आगे भी इसी तरह के जनकल्याणकारी कार्य किए जाते रहेंगे. कंबल वितरण शिविर के दौरान वार्ड पार्षद माको देवी, विष्णुदेव महतो, प्रतिनिधि बीरेंद्र साह सहित नगर पंचायत कार्यालय के कर्मी संजय कुमार, विकास कुमार, आनंद कुमार, आकाश कुमार, नीतीश कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

