13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपाइयों ने फहराया तिरंगा

अपने आवास पर बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन माधोगड़िया ने भी ध्वजारोहण किया

राघोपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मंगलवार को राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराया. इसी क्रम में सिमराही बाजार स्थित अपने आवास पर बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन माधोगड़िया ने भी ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर श्री माधोगड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह अभियान देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घर, दुकान और वाहन पर तिरंगा लगाने की अपील की. साथ ही इसे देश की सांस्कृतिक और राजनीतिक चेतना को मजबूत करने वाला कदम बताया. कार्यक्रम में संजीव पौद्दार, राघव झा, संतोष रजक, अनिल ठाकुर, प्रणव झा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel