राघोपुर. भारतीय जनता पार्टी के सिमराही नगर इकाई द्वारा नगर स्तरीय शक्ति केंद्र कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें नगर के विभिन्न शक्ति केंद्रों से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर संगठन के प्रति अपना समर्पण और जोश प्रदर्शित किया. कार्यशाला की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने की. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती का आधार बूथ स्तर के कार्यकर्ता हैं, जिनकी सक्रियता ही चुनावी सफलता की कुंजी है. कार्यक्रम में संगठनात्मक अनुशासन और कार्यसंस्कृति की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र राय, जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बैद्यनाथ भगत ने भाग लिया. अपने संबोधन में वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना, तथा कार्यकर्ताओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीता देवी, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सीमा कुशवाहा एवं जिला मंत्री स्मृति कुमारी ने भी विचार व्यक्त किए और कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम का मंच संचालन नगर महामंत्री प्रशांत वर्मा ने किया. मौके पर सुमित महतो, कृष्ण दास, वीरेंद्र पासवान, अविनाश चौधरी, किशोर दास, गणेश कुमार मंगलम, शुभम कुमार, चंदन कुमार, मो अकरम, विस्तारक मनोज कुमार, आशीष चौधरी, शाहिद, रेखा, रंजू, मंजू, संगीता सरदार, कविता सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

