-राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और विकास के लिए समर्पित रही इंदिरा गांधी सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस मौके पर मिन्नत रहमानी ने कहा कि इंदिरा गांधी सिर्फ एक राजनेता ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और विकास के लिए समर्पित व्यक्तित्व थीं. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में भारत को वैश्विक मंच पर मजबूती से स्थापित किया. चाहे 1971 का भारत-पाक युद्ध हो, हरित क्रांति का विस्तार, या फिर बैंकों का राष्ट्रीयकरण उनके ये निर्णय आज भी देश की विकास यात्रा के महत्वपूर्ण स्तम्भ माने जाते हैं. उन्होंने इंदिरा गांधी की नीतियों और उनके दृढ़ नेतृत्व से प्रेरणा लेने की अपील की. कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. कहा कि इंदिरा गांधी ने ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्रों में जो योगदान दिए, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस मौके पर जितेंद्र झा, अभय तिवारी, लक्ष्मण झा, मो जकारिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

