वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपट्टी के समीप मंगलवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक की पहचान बलभद्रपुर पंचायत वार्ड संख्या 12 निवासी 25 वर्षीय महबूब के रूप में हुई है. घायल महिला उसकी 19 वर्षीय पत्नी दर्शाना खातून है, जिसका इलाज वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार महबूब अपनी पत्नी दर्शाना खातून के साथ फारबिसगंज से बलभद्रपुर स्थित अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान तुलसीपट्टी के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में महबूब ट्रैक्टर के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो चुका था. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से दोनों को वीरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉ प्रीतम कुमार ने महबूब को मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही बलभद्रपुर से बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है. इस हृदयविदारक हादसे ने मृतक के परिजनों सहित गांव मर्माहत हैं. मृतक महबूब अपने परिवार का मुख्य सहारा था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फरार ट्रैक्टर चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है