त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 स्थित लालपट्टी में गुरुवार को जदिया-पिपरा मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र निवासी गणेश मंडल के 31 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है. घायल पप्पू कैप्टन कंपनी में कार्यरत है. वह सुपौल से मार्केट विजिट के लिए त्रिवेणीगंज आ रहा था. इसी क्रम में सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. जिसे घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ उमेश कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के संबंध में बताया कि घायल पप्पू अपनी बाइक से पिपरा की ओर से त्रिवेणीगंज बाजार की ओर जा रहा था कि इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद आरोपित बाइक सवार मौके से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

