15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: खुशखबरी! बिहार से चलने वाली इस ट्रेन में सफर हुआ सस्ता, इस दिन से घटेगा किराया

Bihar Train News: सुपौल जिले के ललितग्राम से नई दिल्ली तक जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस में अब सफर करना सस्ता हो गया है. इस ट्रेन में यात्री 7 दिसंबर से सस्ते किराया पर सफर करेंगे.

Bihar Train News: सुपौल जिले के ललितग्राम से नई दिल्ली तक जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस में अब सफर करना सस्ता हो गया है. इस ट्रेन में यात्री 7 दिसंबर से सस्ते किराया पर सफर करेंगे. हालांकि बहुत सारे यात्रियों ने अब तक अगले दो महीने पहले का ओपनिंग टिकट सस्ते में बुक भी करा लिया है.

पुरानी नंबर से चलेगी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक आगामी 7 दिसंबर से इस ट्रेन का सुपरफास्ट का दर्जा हट जाएगा. उसके बाद इसके स्लीपर में 30 रुपये, एसी-टू-थ्री में 45 रुपये जबकि फर्स्ट एसी में 75 रुपये कम किराया लगेगा. हालांकि 7 दिसंबर से पहले यात्री पुराने किराये पर ही सफर करेंगे. अब 7 दिसंबर से टिकट की बुकिंग 15565 और 15566 ट्रेन नंबर से ही होगी.

इतना लगेगा किराया

पहले फर्स्ट एसी का मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली का किराया 5430 रुपये लगता था. अब 7 दिसंबर से 75 रुपये कम होने पर यह किराया 5355 रुपये लगेगा. वहीं एसी-टू में पहले 2040 रुपये किराया लगता था लेकिन अब 1995 रुपये किराया लगेगा. जबकि, एसी-थ्री में 1440 किराया लगता था लेकिन अब यह किराया 1395 रुपये लगेगा. वहीं, स्लीपर में 550 रुपये किराया लग रहा था जो अब घट तक सात दिसंबर से 520 रुपये हो गया है.

ऐसे हुआ रूट विस्तार

दरअसल, जैसे-जैसे वैशाली एक्सप्रेस का विस्तार किया जा रहा है, वैसे-वैसे उसकी कार्यशैली भी बदलती जा रही है. पहले यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जाती थी. फिर इसका बरौनी तक विस्तार किया गया. उसके बाद फिर सहरसा और फिर वहां से भी इसका विस्तार कर सुपौल जिले के ललितग्राम कर दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रेलकर्मियों का खुलेगा खाता

समस्तीपुर मंडल के रेल कर्मियों का शून्य बैलेंस में एसबीआई में खाता खोला जाएगा. इसको लेकर भारतीय स्टेट बैंक एवं रेल के बीच समझौता (एमओयू) किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: साउथ बिहार समेत कई ट्रेनें रद्द तो कई का बदला रूट, यहां देखिए शेड्यूल

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel