15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ्य लोकतंत्र की स्थापना के लिए करें मताधिकार का प्रयोग

bihar election2025:महादलित बस्ती में शिक्षिका ने मतदाताओं को समझाया वोट का महत्व

– महादलित बस्ती में शिक्षिका ने मतदाताओं को समझाया वोट का महत्व सरायगढ़ बिहार विधानसभा द्वितीय चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है, इसे लेकर रविवार को मिडिल स्कूल सरायगढ़ के शिक्षिका बबीता कुमारी ने सरायगढ पंचायत के वार्ड नंबर 16 और 17 के महादलित बस्ती में महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक किया. कहा कि लोकतंत्र का महापर्व मंगलवार को है. इसमें सभी महिला पुरुष 18 साल से ऊपर सभी मतदाता अपने नजदीक बूथ पर जाकर के निर्भीक, स्वतंत्र रूप से बिना किसी दबाव में अपना मतदान करें. एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं. कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र की स्थापना के लिए आप सभी अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें. उन्होंने सभी महिलाओं बुजुर्गों को बताते हुए कहा कि बूथ पर सभी एजेंट बीएलओ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी सभी आपका सहयोग करेंगे. इसलिए आप लोग बूथ तक जाकर अपना मतदान अवश्य दान करें. कहा कि दिव्यांग के लिए ट्राइसाइकिल की व्यवस्था की गई है. बुजुर्ग और वृद्ध जनों को प्राथमिकता दी जाएगी. इस मौके पर सुदामा देवी, गीता देवी, सावित्री देवी, सत्या देवी, डोमी सरदार, सिकंदर पासवान,विजेंद्र शर्मा ,महेंद्र शर्मा ,सीता देवी ,सतोलिया देवी अनोखा देवी, लक्ष्मण शर्मा, किशन शर्मा, डोमी पासवान उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel