छातापुर. मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से शनिवार को बिहार दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई. विद्यालय प्रबंधन की निगरानी में निकाली गई प्रभातफेरी में छात्रों द्वारा विविध नारे लगाये गये. गौरवशाली इतिहास से जुडे़ स्लोगन व महापुरुषों का जयघोष कर नारे लगाये जा रहे थे. इस दौरान सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय से एचएम गुरुचरण पासवान तथा मध्य विद्यालय छातापुर कोरियानी से एचएम श्याम लाल मंडल सुमन के नेतृत्व में एसएच 91 पर प्रभात फेरी निकाली गई. उमंग व उत्साह के साथ प्रभात फेरी में शामिल छात्र-छात्राओ ने मुख्यालय बाजार में भ्रमण किया और बिहार दिवस का जयघोष किया. इस दौरान छात्रों द्वारा हमसब का एक ही विचार उठो जागो और बनाओ नया बिहार, बिहार की अतित है महान यही है भारत की पहचान, लड़का लड़की एक समान सबको शिक्षा सबको मान आदि नारे लगाये गए. विद्यालय वापसी के बाद शिक्षकों द्वारा छात्रों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बिहार के इतिहास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. वहीं बिहार के सर्वांगीण विकास और इतिहास को जीवंत रखने के लिए सबों से अपना योगदान देने की नसीहत दी गई. मौके पर शिक्षक बंसी लाल यादव, अभिनव कुमार, संगीता देवी, कुमारी निर्मला, रंजना सिंहा, रानी कुमारी, शरीक अब्दुला, विद्यानंद यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

