वीरपुर. अगर आपका बच्चा मैट्रिक परीक्षा में किसी विषय में फेल हो गया है, तो सतर्क हो जाइए. पटना बोर्ड ऑफिस के नाम पर फर्जी कॉल कर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. ये लोग परीक्षाफल से जुड़ी सटीक जानकारी देकर अभिभावकों को झांसे में ले रहे हैं और पैसे ऐंठने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला वीरपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 04 से सामने आया है. गुरुवार दोपहर 3:34 बजे एक अभिभावक के पास 9117214347 नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बोर्ड ऑफिस से बताते हुए कहा कि उनके बच्चे को दो विषयों में क्रॉस (फेल) किया गया है. इसके बदले छह हजार रुपये स्कैनर के जरिए भेजने को कहा गया, ताकि बच्चे को अच्छे अंक देकर पास करवा दिया जाए. कॉल करने वाले ने एक QR कोड (स्कैनर) भी भेजा और कहा कि उसी पर राशि भेजें. अभिभावक ने समय रहते इस फर्जीवाड़े को समझा और पुलिस को जानकारी दी. कई परिवार बन चुके हैं निशाना नगर क्षेत्र के अन्य कई अभिभावकों को भी इसी तरह अलग-अलग नंबरों से कॉल आ चुके हैं. उन्हें भी बताया गया कि उनके बच्चों को कम नंबर मिले हैं और पैसे देने पर रिजल्ट बेहतर करवा दिया जाएगा. प्रशासन ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील इस मामले को लेकर एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि यदि किसी को इस तरह का कॉल या स्कैनर प्राप्त होता है, तो तुरंत संबंधित थाने में फोन नंबर और स्कैनर की जानकारी के साथ आवेदन दें. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए ठोस कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने अभिभावकों से अपील की है कि इस प्रकार के किसी भी स्कैम से सतर्क रहें. बोर्ड या किसी भी आधिकारिक संस्था द्वारा कभी भी फोन कर पैसे नहीं मांगे जाते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है