15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भसुर ने गर्भवती भावो के पेट पर तावा से किया प्रहार, गर्भस्थ शिशु की मौत

इस घटना में महिला के गर्भ में पल रहे सात माह के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी

जदिया. चापाकल में लगे मोटर को लेकर दो सगे भाइयों के बीच शनिवार को हुई मारपीट में बड़े भाई ने छोटे भाई की गर्भवती पत्नी के पेट पर लोहे के तावा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. इस घटना में महिला के गर्भ में पल रहे सात माह के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपित बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी अनुसार जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 01 निवासी प्रदीप शर्मा एवं उनके छोटे भाई रंजीत शर्मा के बीच चापाकल में लगे मोटर को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. जहां दोनों भाइयों के बीच कहासुनी के साथ गाली-गलौज होने लगी. इसी को लेकर दोनों भाइयों की पत्नी भी आपस में उलझ गयी. जहां गुस्से में आकर बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी अंजली देवी के पेट पर लोहे के तावा से प्रहार कर दिया. जिससे अंजली देवी के गर्भ में पल रहे सात माह के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी. जबकि जख्मी अंजली देवी इलाजरत है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि रंजीत कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित प्रदीप शर्मा को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें