सुपौल. सदर प्रखंड के कर्णपुर में शुक्रवार को श्रीकृष्ण पूजा समिति (उत्तर) की ओर से भागवत कथा महोत्सव के पावन अवसर पर भव्य एवं दिव्य कलश यात्रा का आयोजन धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया. समिति के अध्यक्ष नंदन कुमार, सचिव कुणाल पाठक और कोषाध्यक्ष सम्राट पाठक ने बताया कि 09 से 15 अगस्त तक सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होगा, जिसमें विख्यात संत-महात्मा श्रीकृष्ण लीला, भक्तों की महिमा और धर्म के महत्व पर प्रवचन देंगे. इसी शृंखला की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जो पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुई. सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. यात्रा की शुरुआत मंदिर से हुई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं और कन्याएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर पवित्र कलश लिए, बैंड-बाजे और भक्ति गीतों के साथ शामिल हुईं. शोभायात्रा पाठक पोखर पहुंची, जहां पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरने की रस्म पूरी की गई। इसके बाद यात्रा बाबा पीठ होते हुए पुनः मंदिर परिसर में लौटी. यात्रा मार्ग में श्रद्धालु “हरि बोल “, “जय श्रीकृष्ण ” और “राधे-राधे ” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बनाते रहे. स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा और प्रसाद वितरण कर कलश यात्रा का स्वागत किया. आयोजन समिति ने बताया कि कथा के दौरान प्रतिदिन सुबह-शाम भजन-कीर्तन, प्रवचन और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम होंगे. क्षेत्र में इस धार्मिक आयोजन को लेकर भारी उत्साह का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

