छातापुर. बिहार विधानसभा निर्वाचन कार्य संपन्न होने के उपरांत प्रखंड प्रशासन विकास कार्यों के क्रियान्वयन एवं जनकल्याण की योजनाओं के सफल संचालन में जुट गया है. बुधवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता कई पंचायतों में पहुंचे. जिन्होंने योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने साथ चल रहे तकनीकी सहायक एवं योजना के अभिकर्ता को कार्य की गुणवत्ता को ले कई निर्देश दिए. इस क्रम में बीडीओ ने समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करने को कहा. बीडीओ के द्वारा ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के द्वारा क्रियान्वित योजना की जांच की गई. बीडीओ श्री गुप्ता ने बताया कि मुख्यालय पंचायत सरकार भवन छातापुर का निर्माण कार्य जनवरी माह तक पूर्ण करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सरकार भवन में अब बिजली, पानी के साथ साथ फिनिशिंग का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. पूर्ण निर्माण के उपरांत जनवरी माह में ही सरकार भवन के उद्घाटन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं मुख्य बाजार स्थित ललित नारायण विश्रामालय का जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया गया. गुणवत्ता के साथ कार्य संपन्न कराने हेतु तकनीकी सहायक को निर्देश दिये गए. बताया कि लालगंज पंचायत स्थित सरदार टोला में आंगनबाडी केंद्र के छत का सेटरिंग कार्य चल रहा है. सोमवार को छत ढलाई करने की तैयारी है. 15 दिसंबर तक पूर्ण निर्माण के बाद केंद्र को हैंडओवर कर दिया जायेगा. वहीं लालगंज तिलाठी में चल रहे पीसीसी सड़क ढलाई कार्य का निरीक्षण किया गया. जहां 10 फीट की चौड़ाई में सड़क ढालने पर अभिकर्ता को फटकार लगाते प्राक्कलन के अनुरूप 12 फीट चौड़ाई में सड़क निर्माण को लेकर सख्त हिदायत दी गई. बीडीओ ने बताया कि बिहार विधानसभा निर्वाचन के कारण लंबित योजनाओं को पूर्ण करवाने के लिए वे और उनकी पूरी टीम सक्रिय हो गई है. बीपीआरओ के द्वारा भी कई पंचायतों में जाकर क्रियान्वित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

