छातापुर. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता गुरुवार की सुबह मुख्यालय पंचायत वार्ड नंबर 09 स्थित नरहैया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने करंट से मौत के शिकार हुए प्राइवेट बिजली मिस्त्री प्रमोद यादव के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान बीडीओ ने प्रमोद की असामयिक हुई मौत पर दुख जताते कहा कि विपदा के इस घड़ी में प्रखंड प्रशासन शोकाकुल परिवार के साथ है. साथ ही सरकार के स्तर से मिलने वाले योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया. नरहैया जाने के क्रम में रास्ते में एलटी लाइन लुंजपुंज देखकर बीडीओ ने विभागीय अभियंता से बात की और अविलंब इसे दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया. बीडीओ के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत भी मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि विद्युत विभाग कार्य प्रमंडल वीरपुर के सहायक अभियंता ने विभागीय स्तर से मृतक प्रमोद के आश्रितों को चार लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है. वहीं मृतक या उसकी पत्नी के नाम कोई श्रम कार्ड है तो उसके आश्रितों को श्रम प्रवर्तन निदेशालय से मुआवजा दिलाने के लिए विभाग को पत्र लिखेंगे. दोनों ही आर्थिक सहायता के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं थाना में दर्ज की गई यूडी केश के साथ प्रतिवेदन भेजा जायेगा. बताया कि मृतक की पत्नी यदि पात्रता रखती है तो उसे मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जायेगा. इससे पूर्व बुधवार को मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन मृतक प्रमोद के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं ग्राम पंचायत स्तर से पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

