छातापुर. मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न बैंक शाखा बुधवार को बंद रही. ट्रेड यूनियन के आह्वान पर शाखा कर्मियों ने 12 सूत्री मांगों के समर्थन में बैंक का कामकाज बाधित रखा. जिसके कारण बीओआई शाखा एवं अन्य बैंक के ग्राहकों को वित्तीय लेनदेन सहित जरूरी कार्यों के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बीओआई शाखा के कर्मी शशि रंजन, राहुल रंजन, मनोज पासवान आदि ने बताया कि ट्रेड यूनियन के आह्वान पर शाखा को बंद रखकर कामकाज नहीं होने दिया गया. बताया कि 12 सूत्री मांगों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एवं बीमा कंपनियों को मजबूती प्रदान करने, निजीकरण एवं विनिवेश पर रोक लगाने, आम ग्राहकों के लिए बैंक सेवाओं पर शुल्क कम करने, मजदूर संगठनों के संवैधानिक अधिकारों में हस्तक्षेप न हो और उनके संगठन बनाने व संघर्ष करने के अधिकार सुरक्षित रहे आदि मांगें शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

