– प्रथम स्थान पाने वाले घुड़सवार को चांदी का सिक्का देकर किया गया सम्मानित – भपटियाही में कार्तिक पूर्णिमा मेला में घोड़ा रेस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन सरायगढ़. भपटियाही में 9 से 22 नवंबर तक चलने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला में रविवार को घोड़ा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सुपौल, मधुबनी, अररिया सहित अन्य जगहों के घोड़ा मालिकों ने भाग लिया. प्रतियोगिता अलग-अलग ग्रुपों में कराया गया, जिसमें सभी ग्रुप में प्रथम स्थान पाने वाले घोड़ा मालिकों को चांदी का सिक्का, द्वितीय स्थान पाने वाले घोड़ा मालिकों को मेडल और गमछा देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले मुरली पंचायत के सरपंच शनिचरा यादव के घुड़सवार बबलू यादव और महुआ के घुड़सवार दिनेश यादव चांदी का सिक्का जिप सदस्य गौतम कुमार, भपटियाही पंचायत के सरपंच विजय मंगरदैता, सुरेंद्र यादव सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि द्वारा देकर सम्मानित किया गया. वहीं कुशहा, फुलपरास, नवटोली, कोरियापट्टी, मेनही सहित अन्य जगहों के घुड़सवारों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. आयोजन समिति के सदस्य सह भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, सरपंच विजय मंगल मंगरदैता, वार्ड सदस्य संजय मेहता, राजेश कुसियैत आदि ने बताया कि 17 नवंबर को दिन में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और रात में मशहूर डांसर माही मनीषा का कार्यक्रम का आयोजन होगा. 18 और 19 नवंबर को स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा. 17 से 21 नवंबर तक देश के विभिन्न राज्यों के पहलवानों द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. 22 नवंबर को भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका अपनी टीम के साथ कार्यक्रम करेगी. मेला में सर्कस, ब्रेक डांस शो, मीना बाजार, राम झूला सहित अन्य प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

