20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर केएन कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम

इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई

राघोपुर. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर केएन डिग्री कॉलेज, राघोपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना सभागार में घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने की, जबकि मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो राम लखन प्रसाद ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि तंबाकू सेवन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि आर्थिक रूप से पूरे परिवार को संकट में डाल देता है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशा छोड़कर स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं. नोडल पदाधिकारी प्रो रामकुमार कर्ण ने कहा कि तंबाकू के सेवन से युवा कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के शिकार हो रहे हैं, इसलिए युवाओं को इससे बचने का संकल्प लेना चाहिए. कार्यक्रम के प्रारंभ में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो राम लखन प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान एक सराहनीय पहल है. समाज में जनजागरण और चेतना फैलाने की आवश्यकता है, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना लगातार योगदान दे रही है. मौके पर प्रो यदुनंदन यादव, प्रो देवनारायण पंडित, अनिल कुमार शर्मा, सत्यम कुमार, उमेश प्रसाद यादव, प्रभात कुमार, रितु ध्वज, जन्मजे मंडल, सूरजकांत मंडल सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel