21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान की शुरुआत

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया संदेश

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया संदेश सुपौल. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में 15 दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर एएनएम और जीएनएम की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू के दुष्परिणामों पर प्रभावशाली संदेश दिया गया. नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि किस प्रकार तंबाकू का सेवन धीरे-धीरे व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य को नष्ट कर देता है. कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी और मानसिक अशांति जैसे खतरनाक परिणामों को दर्शाकर लोगों को सतर्क किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहीं डॉ. ममता कुमारी ने कहा,तंबाकू न केवल शारीरिक बीमारियों का कारण है, बल्कि यह युवाओं के भविष्य को भी अंधकारमय बना देता है. हमें तंबाकू को न कहने की संस्कृति को अपनाना होगा. इस अवसर पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नूतन वर्मा, डॉ अलका कुमारी, डॉ खुशी, डॉ राजेश पासवान, डॉ हरिशंकर, डॉ बीएन भारती, डॉ कृष्णा, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ सुभाष मिश्रा, नर्सिंग प्रभारी रखी कुमारी, अंचल कुमारी, अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद, नर्सिंग स्टाफ, मरीज एवं उनके परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए लोगों से तंबाकू मुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस तरह के जनजागरूकता कार्यक्रम लोगों की सोच बदलने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel