15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘कला संध्या’, छात्रों की प्रतिभा ने बांधा समां

सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में सोमवार को “कला संध्या” का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया.

सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में सोमवार को “कला संध्या” का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों की कला, प्रतिभा और सृजनशीलता को मंच प्रदान करना था. कार्यक्रम में नृत्य, गीत और कविता-पाठ की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. हर प्रस्तुति पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और माहौल उत्साह से भर गया. प्रतियोगिता में पारस कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. मृत्युंजय पांडेय द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि अपर्णा आनंद ने दमदार प्रस्तुति के दम पर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. कार्यक्रम की सफलता के पीछे एसएसी इंचार्ज आनंद प्रकाश, सांस्कृतिक क्लब के फैकल्टी को-एडवाइजर कुमार अनुकूल और रौशनी सुमन का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा. वहीं आयोजन को सफल बनाने में इवेंट को-ऑर्डिनेटर युवराज सिंह, सुरज झा, आशुतोष, यश राज, सुजल राज और सत्यम सिंह का सराहनीय योगदान रहा. कला संध्या ने यह साबित किया कि सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र न केवल तकनीकी शिक्षा में दक्ष हैं, बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाने में सक्षम हैं. इस तरह के आयोजन न सिर्फ विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और उत्साह भी भरते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel