15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंशु ने राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार को दिलाया स्वर्ण पदक

अब तक राष्ट्रीय स्तर पर अंशु ने कुल 07 पदक अपने नाम की हैं

सुपौल. सुपौल जिले की अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट रग्बी फुटबॉल खिलाड़ी अंशु कुमारी ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 में अंशु ने बिहार टीम की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल की है. इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बिहार ने उड़ीसा को हराया, जिसमें अंशु ने निर्णायक भूमिका निभाई. उन्होंने अकेले 20 अंक स्कोर करते हुए टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया और फाइनल की सबसे अधिक स्कोर करने वाली खिलाड़ी बनी. जिला रग्बी संघ के सचिव तरुण झा ने बताया कि अंशु ने पिछले दो वर्षों में दो बार भारत का प्रतिनिधित्व की है, और दोनों बार रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है. अब तक राष्ट्रीय स्तर पर अंशु ने कुल 07 पदक अपने नाम की हैं. बिहार रग्बी को मजबूत करने में योगदान देने वाले बिहार रग्बी संघ के सचिव डॉ पंकज ज्योति के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया है. खेल जगत को उम्मीद है कि अंशु एक बार फिर भारतीय टीम में चयनित होकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव खेल गुरु सर्वेश झा ने अंशु को बधाई देते हुए कहा कि अंशु अपनी मेहनत, प्रतिभा और जिला रग्बी संघ के सहयोग से पूरे प्रदेश में सुपौल का मान बढ़ा रही हैं. जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष शारदानंद झा ने भी अंशु को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह सुपौल की महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन चुकी है. अंशु के पिता पवन कुमार ने बेटी की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि उनका सपना है कि अंशु एक दिन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करे. अंशु की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर सुपौल जिले के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों में एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ सर्राफ, संरक्षक डॉ शांतिभूषण, फुटबॉल संघ सचिव सुमन सिंह, कुश्ती संघ सचिव भोला यादव, संजय झा, दीपिका झा, अशोक यादव, कबड्डी संघ सचिव मो एनायत, रमेश यादव, अभय शंकर झा, मो जिब्राइल, राजेश यादव, मंजेश कुमार, मनीषा, खेल कोच विकाश कुमार, खेलो इंडिया कोच संजय राय, दिनेश कुमार, संजय राम, क्रीड़ा भारती से अमित ठाकुर, मणिकांत श्रवण, पूजा रानी, विश्वविजय कुमार, राजा मुराद और नयन नाथ झा सभी ने अंशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और उम्मीद जताई है कि वह आगे भी इसी तरह अपनी प्रतिभा से जिले, राज्य और देश का नाम रोशन करती रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel