13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन, ग्रामीणों को दी गयी बकरी पालन, मशरूम की खेती जैसे विभिन्न रोजगारपरक जानकारी

मुख्य अतिथि के रूप में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर उपस्थित रहे

कुनौली. सीमा क्षेत्र के डगमारा स्थित सिकरहट्टा कोशी स्पर पर घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ जगतपुर संस्था द्वारा संघ द्वारा प्रवासी श्रमिक कौशल विकास कार्यक्रम के तहत वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में मनरेगा माइक्रोप्लानिंग के तहत नामांकित योजनाओं को पारित कराने के लिए सरकारी प्रतिनिधियों और हितधारकों के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डगमारा के मुखिया गंगा प्रसाद साह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर उपस्थित रहे. बैठक में बकरी पालन, मशरूम की खेती और वर्मी कम्पोस्ट जैसे रोजगारोन्मुख कार्यों पर चर्चा हुई. मुखिया श्री साह ने प्रशिक्षण प्राप्त इच्छुक महिलाओं और पुरुषों को मनरेगा के तहत हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम पदाधिकारी श्री शेखर ने बताया कि मनरेगा के तहत 146 आवेदनकर्ताओं के बकरी शेड और पशु शेड निर्माण का कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा. बकरी शेड के निर्माण पर प्रति शेड 80 हजार और पशु शेड के लिए 02 लाख की राशि भेंडर के माध्यम से सामग्री के भुगतान में खर्च होगी. दिसंबर में 113 बकरी पालन और 45 पशुपालन के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका कार्य फरवरी में प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाएगा. मनरेगा द्वारा लगाये छह हजार पौधे बैठक के दौरान बताया गया कि मनरेगा द्वारा इस स्पर पर छह हजार पौधे लगाए गए हैं, जिनकी देखभाल वनपोषकों द्वारा की गई. इन पेड़ों की जीवित अवस्था और उनकी गुणवत्ता को वनपोषकों की मेहनत का परिणाम बताया गया. मौके पर वनपोषकों को उनके शेष मानदेय के भुगतान का आश्वासन भी दिया गया. जीपीएसवी के जिला सहायक रविंद्र कुमार कामत और भवेश मणि ने जानकारी दिया कि बकरी पालन के लिए 138, मशरूम की खेती के लिए 35 और वर्मी कम्पोस्ट के लिए 21 किसानों ने आरसेटी सुपौल में प्रशिक्षण लिया है. साथ ही 50 हजार रुपये तक के लोन राशि के लिए 37 लाभार्थियों के आवेदन स्टेट बैंक डगमारा को भेजे गए हैं. लाभार्थियों ने जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग से उन्नत किस्म की बकरियां उपलब्ध कराने और उनके चिकित्सीय सुरक्षा की मांग की. मौके पर वंश नारायण मेहता, उप मुखिया श्रीप्रसाद मेहता, अनमोल सादा, मुनचुन देवी, बम सादा, दुखनि देवी, चंद्रिका देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel