राघोपुर. सिमराही बाजार स्थित टेक्निया वर्ल्ड स्कूल की मेधावी छात्रा अंजली कुमारी ने छठवीं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है. अंजली, पिपरा प्रखंड के थुम्हा गांव निवासी राजेश प्रसाद मंडल की पुत्री है. वह स्कूल में रहकर पढ़ाई करती थी. अपनी नियमितता, मेहनत और लगन से यह शानदार उपलब्धि हासिल की है. विद्यालय के निदेशक अतुल कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 19 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी, जिसकी द्वितीय चयन सूची 3 अगस्त को जारी की गई. इसी सूची में अंजली कुमारी का चयन हुआ है. बताया कि अंजली प्रारंभ से ही पढ़ाई में प्रतिभाशाली रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

