त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र की बरहकुड़वा पंचायत अंतर्गत चटगांव वार्ड 12 में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. लक्ष्मीनियां सतगंडी धार में नहाने के दौरान 65 वर्षीय जगदीश सरदार की डूबने से मौत हो गयी. मृतक नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 डपरखा निवासी स्व चुल्हाय सरदार के पुत्र थे. परिजनों के अनुसार, जगदीश सरदार महात्मा प्रवृत्ति के व्यक्ति थे और अक्सर गांव-देहात में भ्रमण करते रहते थे. सोमवार को वे दोपहर करीब एक बजे घर से निकले थे. देर शाम करीब साढ़े चार बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि वे चटगांव के समीप नदी में डूब गये हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नदी किनारे बैठे लोगों ने अचानक किसी के गिरने और मदद के लिए छटपटाने की आवाज सुनी. जब जाकर देखा तो एक बुजुर्ग गहरे पानी में डूब रहे थे. घटना की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य ज्ञानदेव सरदार, अनिल सरदार, रविन्द्र यादव और राजेश सरदार सहित कई तैराक मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहरे पानी और तेज बहाव के कारण काफी देर तक शव का पता नहीं चल सका. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीण तैराकों ने जगदीश सरदार का शव नदी से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही एसआइ रंजीत कुमार मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि मृतक करीब डेढ़ महीने से देवघर में रह रहे थे और रविवार रात ही घर लौटे थे. घर लौटने के अगले ही दिन यह हादसा हो जाना परिवार के लिए गहरा आघात है. परिजन बिलखते हुए कह रहे थे कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि लौटने के तुरंत बाद ही ऐसी घटना घट जायेगी. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि जगदीश सरदार ने नदी में खुद छलांग लगायी या फिर फिसल कर गिर गए. स्थानीय लोग उन्हें मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति का बताया. उनकी असामयिक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

