7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एएलवाई महाविद्यालय को मिला स्थायी प्राचार्य, डॉ हेमंत कुमार का भव्य स्वागत

गौरतलब है कि 31 मई को तत्कालीन प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव के सेवानिवृत्त होने के बाद पद खाली था

त्रिवेणीगंज. अनुपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज को लंबे समय बाद स्थायी प्राचार्य के रूप में समाजशास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ हेमंत कुमार का मिला है. बीएनएमयू के लिखित आदेश के तहत हुई इस नियुक्ति के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कॉलेज सभागार में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रोफेसर, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए. गौरतलब है कि 31 मई को तत्कालीन प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव के सेवानिवृत्त होने के बाद पद खाली था, जिसके लिए लंबे समय तक चयन प्रक्रिया और खींचतान चली. डॉ. हेमंत कुमार की नियुक्ति से कॉलेज परिवार और स्थानीय शैक्षणिक जगत में खुशी की लहर दौड़ गई. समारोह में उपस्थित लोगों ने फूल-मालाओं से नवनियुक्त प्राचार्य का जोरदार स्वागत किया और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर डॉ हेमंत कुमार ने कहा, महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और वातावरण को और बेहतर बनाने के लिए मैं निरंतर प्रयासरत रहूंगा. शिक्षकों और छात्रों के सहयोग से संस्था की गरिमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा. स्वागत समारोह में शासी निकाय के सचिव कपलेश्वर यादव, जितेंद्र कुमार अरविंद, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत, पैक्स अध्यक्ष संजीव यादव, बिरेंद्र कुमार यादव, पूर्व सचिव कामेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, बसंत यादव, प्रो विद्यानंद यादव, प्रो. सुरेंद्र कुमार, प्रो रामानंद सिंह, प्रो अरुण कुमार, प्रो शिवचंद्र यादव, गगन, राजू, छोटू, रत्नेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel