20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप, दर्जनों महादलितों ने डीएम से की शिकायत

योजना स्थल पर संबंधित सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है

– घटिया सामग्री, सूचना बोर्ड का अभाव व संवेदक की धमकी से नाराज ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला, वार्ड नंबर 08 जोल्हनियां में चल रहे नये भवन निर्माण कार्य में अनियमितता और घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग को लेकर स्थानीय महादलित समुदाय के दर्जनों लोगों ने बुधवार को जिलाधिकारी सावन कुमार से लिखित शिकायत की है. शिकायतकर्ताओं ने डीएम को सौंपे गए आवेदन में आरोप लगाया है कि विद्यालय भवन निर्माण किसी सरकारी योजना के तहत किया जा रहा है, लेकिन योजना स्थल पर संबंधित सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है. साथ ही निर्माण कार्य में निम्न गुणवत्ता की सामग्री जैसे मिट्टी मिश्रित बालू, दो नंबर ईंट व डीपीसी (डैम्प प्रूफ कोर्स) में सरिया के स्थान पर अधोमानक विकल्प का प्रयोग किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि जब ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए, तो मौके पर मौजूद कथित संवेदक द्वारा उन्हें धमकाया गया और दुर्व्यवहार किया गया. इससे क्षेत्र में असंतोष और आक्रोश व्याप्त है. शिकायत करने वालों में कुशुम लाल सादा, शिवन सादा, जालेश्वर सादा, मिथिलेश सादा, राजेन्द्र सादा, ननदू सादा, हरी लाल मंडल, जयकुमार मंडल, संजीत सादा, गुलाबचंद सादा सहित दर्जनों लोग शामिल थे. सभी ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर संबंधित संवेदक व अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel