सुपौल. विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय में दिनभर प्रशासनिक गतिविधियां तेज रही. जिला मुख्यालय से सुपौल, निर्मली, छातापुर, पिपरा और त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों के लिए दंडाधिकारी, अर्द्धसैनिक बल और सुरक्षाकर्मियों की टीमों को रवाना किया गया. ये दल मंगलवार को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करेंगे. बूथों पर अर्द्धसैनिक बल, लाठी पार्टी और बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं, कोसी तटबंध के अंदर स्थित मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी के लिए घुड़सवार पुलिस बल को भी लगाया गया है. रवानगी से पहले डीएम सावन कुमार, एसपी शरथ आरएस, स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट और उड़नदस्ता दल ने बीएसएस कॉलेज के मैदान में सुरक्षाकर्मियों और मतदान कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने लोकतंत्र के इस “महापर्व” में पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से मतदान कराने की अपील की, वहीं एसपी ने सभी कर्मियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया. बीएसएस कॉलेज बना वज्रगृह, ईवीएम के साथ रवाना हुई टीमें मतदान की तैयारियों को लेकर सोमवार को बीएसएस कॉलेज परिसर में दिनभर गहमा-गहमी बनी रही. कॉलेज को वज्रगृह के रूप में तैयार किया गया था, जहां से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ पीसीसीपी टीमों को सुरक्षा घेरे में मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों के बीच सैकड़ों वाहनों की व्यवस्था की गयी थी, जिनके माध्यम से मतदान दलों को उनके गंतव्य तक भेजा गया. इस दौरान गौरवगढ़ चौक से बीएसएस कॉलेज रोड और लोहिया नगर चौक तक सड़क को वन-वे कर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. निर्धारित योजना के अनुसार, मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार की शाम सभी ईवीएम मशीनें पुनः वज्र गृह में जमा कराई जायेंगी. घुड़सवार पुलिस और होमगार्ड भी तैनात रविवार रात से ही पुलिस लाइन से जिले भर के मतदान केंद्रों के लिए पुलिस पदाधिकारी, हवलदार, सिपाही और होमगार्ड जवानों की टुकड़ियां रवाना कर दी गयीं. कोसी तटबंध क्षेत्र के दियारा इलाकों में आधा दर्जन घुड़सवार पुलिस दलों को उड़नदस्ता टीम के रूप में लगाया गया है. ये दल कठिन भूभाग वाले इलाकों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे तथा असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

