सुपौल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सुपौल द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्रों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई, जिसके पश्चात छात्रों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक राजेश कुमार ने कहा अभाविप का उद्देश्य केवल संगठन निर्माण नहीं, बल्कि भारत के शैक्षणिक परिसरों में आदर्श और जागरूकता की स्थापना है. हम जिस आदर्श को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, उससे देश की छात्र शक्ति आने वाले समय में स्वामी विवेकानंद जैसे नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित होगी. विद्यार्थी विस्तारक रंजीत झा ने कहा कि अभावि आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है, जिसकी सदस्यता संख्या 60 लाख 30 हजार 140 है. यह संगठन केवल संख्या के बल पर नहीं, बल्कि सामाजिक और शैक्षणिक सरोकारों से जुड़े कार्यों के कारण विशिष्ट है. रूपेश कुमार ने संगठन की सतत सक्रियता पर ज़ोर देते हुए कहा कि अभाविप एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो साल भर 365 दिन शैक्षणिक परिसरों में सक्रिय रूप से कार्य करता है और छात्र हितों के लिए संघर्षरत रहता है. इस आयोजन में कुंदन कुमार, नीरज कुमार, आलोक कुमार, मनीष कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

