वीरपुर.थाना पुलिस ने गुरुवार को पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक पुराने मामले में फरार एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान धीरज कुमार पासवान, रानीपट्टी वार्ड संख्या 01, परमानंदपुर पंचायत के रूप में हुई है. वह वीरपुर थाना कांड संख्या 376/23 में प्राथमिकी अभियुक्त है और काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित अपने गांव में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, और कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

