23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीरपुर एयरपोर्ट का एएआई टीम ने किया निरीक्षण, रनवे की गुणवत्ता पर जताई असंतुष्टि

जल्द उड़ान के लिए सुसज्जित होगा वीरपुर एयरपोर्ट

– दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी के छह सदस्यों की टीम ने किया निरीक्षण, जल्द उड़ान के लिए सुसज्जित होगा वीरपुर एयरपोर्ट वीरपुर. बिहार में हवाई संपर्क को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की छह सदस्यीय तकनीकी टीम ने शुक्रवार को वीरपुर एयरपोर्ट का करीब डेढ़ घंटे तक गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम नीरज कुमार, डीसीएलआर अनंत कुमार, कोसी योजना के सहायक अभियंता, विद्युत विभाग के एसडीओ धनंजय कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. टीम का नेतृत्व कर रहे एसएम कमला (पी), एयरो योजना प्रमुख ने सबसे पहले एयरपोर्ट परिसर के लाउंज व तीन कमरों का अवलोकन किया और एसडीएम से विस्तारपूर्वक जानकारी ली. इसके बाद टीम हेलीपैड, रनवे और एयरपोर्ट की पूर्वी-पश्चिमी सीमाओं तक गई. निरीक्षण के दौरान इनकी विस्तार और स्थिति की जानकारी ली गई. टीम ने रनवे की लंबाई और चौड़ाई मापी. टीम ने रनवे की निर्माण गुणवत्ता पर असंतोष जताया और कहा कि जांच कराई जाएगी. यदि अनियमितता पाई गई तो रनवे को तोड़कर दोबारा निर्माण किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान पूर्वी छोर से करीब 30 मीटर की दूरी पर बहने वाली हहिया धार की मौजूदगी पर चर्चा हुई. टीम ने इसे डाइवर्ट करने की आवश्यकता जताई. इस दौरान एयरपोर्ट से दिखने वाले पांच मोबाइल टावरों से उत्पन्न हो रही संभावित बाधाओं पर चर्चा की गई. सदस्यों ने गूगल मैप के माध्यम से नेपाल की सीमावर्ती दूरी का अवलोकन किया गया और एसडीएम से सीमाई इलाके की स्पष्ट जानकारी मांगी गई. सदस्यों ने पश्चिमी छोर से रनवे की विजिबिलिटी जांची गई. निरीक्षण दल में एसएम कमला (पी) प्रमुख, एयरो योजना वास्तुकला सर्वोच्य कुमार, सुनील कुमार (एम – ऑप्स), एजीएम (सीएनएस) संजीव सरकार (सिविल इंजीनियर, एएसएम एफपीडी), एसएन ठाकुर (डीजीएम ईसी), प्रवीण उन्नीकृष्णन (एफपीडी) मौजूद थे. एडीएम ने दी जानकारी निरीक्षण के बाद एडीएम रशीद कलीम अंसारी ने बताया, एयरपोर्ट अथॉरिटी की यह तकनीकी टीम वीरपुर एयरपोर्ट की भौगोलिक स्थिति, सीमावर्ती क्षेत्र की दूरी और तकनीकी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने आई है. इनकी रिपोर्ट को एएआई को समर्पित किया जाएगा, जिसके आधार पर निर्माण कार्य की अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सूत्रों के अनुसार 22 से 27 मई तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीमें बिहार के छह चिन्हित एयरपोर्टों का निरीक्षण कर रही हैं. निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर संबंधित हवाई अड्डों के कायाकल्प व विकास कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel