प्रतापगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को 22 बोतल अंग्रेजी और 08 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए पुअनि लाला कुमार ने बताया कि रविवार को पुलिस बल के साथ विविध जांच और अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी करने के लिए थाना क्षेत्र के तेकुना पंचायत में थे. उसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि सुरजापुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी मनोज चौधरी अपने घर में अवैध रूप से शराब रखकर कारोबार करता है. सूचना पाते ही पुअनि लाला कुमार पुलिस बल के साथ बताये गये निशानदेही पर पहुंचे. पुलिस वाहन को देख कर एक युवक भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस बल के जवानों ने घेर कर पकड़ लिया. पूछताछ में पकड़ा गया युवक मनोज निकला. पुलिस कार्रवाई देख जमा भीड़ के बीच पुलिस ने मनोज के घर की तलाशी ली. जिसमें उसके घर के बरामदे पर दो प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखे अंग्रेजी शराब मेकडेवेल लक्जरी ब्लेंडेड व्ह्वीस्की 375 एमएल की 22 बोतल और चार काले रंग की प्लास्टिक से 08 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया. पुअनि द्वारा बरामद शराब की जब्ती सूची बनाकर गिरफ्तार तस्कर मनोज को थाना लाया गया. जहां आवश्यक कारवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है