27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

कागजी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार तस्कर और बरामद दवाइयों को स्थानीय वीरपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.

वीरपुर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन की रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित सीमा चौकी के जवानों ने शनिवार रात कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया. कार्रवाई में जवानों ने मौके से 790 ट्रामाडोल कैप्सूल और 28 बोतल नशीली सिरप के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया. इस संबंध में 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी की गुप्त सूचना मिलने पर जवानों को अलर्ट किया गया था. सूचना के मुताबिक, सीमा स्तंभ संख्या 201 के पास भारत की ओर करीब 1.5 किलोमीटर अंदर ग्राम बेनालीपट्टी के निकट तस्करी की कोशिश की जानी थी. तदनुसार, नाका ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवानों ने कार्रवाई करते हुए नेपाल के जिला सुनसरी निवासी विशाल माजी को संदिग्ध हालत में पकड़ा. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में ट्रामाडोल कैप्सूल और नशीली सिरप बरामद हुई. पूछताछ और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार तस्कर और बरामद दवाइयों को स्थानीय वीरपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि यह सफलता एसएसबी जवानों की सतर्कता और प्रतिबद्धता का परिणाम है, जो लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. इस सफल अभियान में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार समेत अन्य जवानों की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel