29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक कुख्यात लूटेरा गिरफ्तार

एक कुख्यात लूटेरा गिरफ्तार

लूटकांड का एसपी ने किया खुलासा, 05 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल व लूट के नगद के साथ एक कुख्यात लूटेरा गिरफ्तार

फोटो- 04 कैप्सन – गिरफ्तार अपराधी के साथ जानकारी देते एसपी.

प्रतिनिधि,सुपौल

15 अप्रैल को भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपट्टी नहर ढ़ाला के समीप बंधन बैंक कर्मी से 9.95 लाख रुपये लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया गया. घटना के उद्भेदन के संबंध में जानकारी देते हुए सोमवार को एसपी शैशव यादव अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस वार्ता किया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि रविवार को राघोपुर थानाध्यक्ष द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधन बैंक कर्मी से हुई लूट की घटना में दर्ज भीमपुर थाना कांड संख्या 51/24 का मुख्य अभियुक्त अपने सहकर्मी के साथ हथियार के साथ पुन: घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है. घटना की सूचना पाते ही पुनि सह राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार थाना के दल-बल के साथ उक्त कुख्यात अपराधी के गांव की घेराबंदी करते हुए बरमोतरा स्थित डैनेज पुल के समीप पहुंचे तो पाया कि बाइक सवार दो लड़का पुलिस वाहन को देखकर भाग रहा है. पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे लड़का को पकड़ा गया, जबकि दूसरा लड़का भागने में सफल रहा. पकड़े गये लड़का से नाम पता पूछने पर बताया कि वह बरमोतरा वार्ड नंबर 06 निवासी ब्रहमदेव यादव के पुत्र सोनेलाल यादव उर्फ सोनू यादव है, विधिवत तलाशी लेने पर इनके पास से एक लोडेड पिस्टल, मैगजीन से चार जिंदा कारतूस तथा कमर में बंधा चमरा के बिनडोलिया में से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

हिरासत में लिए गये कुख्यात अभियुक्त सोने लाल यादव से पूछताछ करने पर इन्होंने अपनी संलिप्तता भीमपुर थाना अंतर्गत रानीपट्टी नहर रेलवे ढ़ाला के समीप बंधन बैंक कर्मी से हुए 09.95 लाख रुपये लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. साथ ही जिला के विभिन्न थाना अंतर्गत दर्जनों हत्या, लूट आदि के कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इनके निशानदेही पर बंधन बैंक कर्मी से लूट की घटना में लूटी हुई कागजात, आधार कार्ड, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कैश ले जाने वाले वाहन एवं कैश की विवरणी से संबंधित अधिकृत पत्र, कैश वाहन चालक सुमित कुमार का चालक अनुज्ञप्ति आदि बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि इनके विरुद्ध हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी सोनेलाल यादव उर्फ सोनू यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल, 05 जिंदा गोली, 25 हजार रुपये, गोली रखने वाला चमरे का बिनडोलिया, 04 मोबाइल, बंधन बैंक कर्मी का आधार कार्ड, इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया का कैश ढोने वाला वाहन एवं कैश की विवरणी से संबंधित अधिकृत पास, कैश वाहन चालक सुमित कुमार का ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का अपराध से पुराना रिश्ता रहा है. उसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें राघोपुर थाना कांड संख्या 53/2020, 83/2020, 84/2020, 107/2020, 109/2020, 244/2022, 68/2024 त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 305/2023, 303/2023, प्रतापगंज थाना कांड संख्या 66/2024, 07/2023 शामिल हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें