कटैया-निर्मली सुपौल-पिपरा मार्ग में पथरा प्लांट के पास रविवार देर रात अचानक एक विशाल पेड़ बीच सड़क पर गिर गया. इसके कारण घंटों वाहनों का आवागमन बाधित रहा. बताया जाता है कि देर रात सड़क पर गिरे पेड़ से एक बस टकरा गई. हालांकि हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि बीच सड़क पर गिरे पेड़ को बस चालक नहीं देख पाया और अपना संतुलन खो दिया. इससे बस सीधे पेड़ से टकरा गई. हादसे में बस का अगला हिस्सा और शीशा चकनाचूर हो गया। सोमवार सुबह 9 बजे तक स्थानीय प्रशासन की नींद नहीं खुली. सड़क पर विशाल पेड़ गिरने के बाद सुपौल और पिपरा जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई. घंटो यातायात बाधित रहा. बाइक, सिटी रिक्शा, ऑटो, छोटे चार चक्का वाहन चालक पेड़ के नीचे से गुजरते दिखे. बाद में स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग, थाना एवं सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार को घटना की जानकारी दी गई. सूचना के कुछ देर बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ को काटकर सड़क से हटाया. इसके बाद आवागमन बहाल हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

